IP68 सर्टिफाइड इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy A8 और A8+ लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने IP68 सर्टिफाइड इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ Galaxy A8 (2018) और Galaxy A8+ (2018) को मार्किट में उतारा है। जल प्रतिरोधी, धूल प्रतिरोधी सुरक्षा से लैस इन स्मार्टफ़ोन्स की बिक्री जनवरी से शुरु होगी। इनकी कीमत दुनिया के अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होने से फिलहाल Samsung Galaxy A8 (2018) की कीमत लगभग 31,000 रुपये और Galaxy A8+ (2018) की कीमत लगभग 38,000 रुपये बताई जा रही हैं।
अभी पढ़े: चुनिंदा स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पेश हैं Oppo A37
Galaxy A8 में 4 जीबी रैम और 32 जीबी या 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है तथा इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वही Galaxy A8+ में 4 जीबी या 6 जीबी रैम और 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज तथा 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.6 इंच का फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज Samsung ने Galaxy A8 में 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.6 इंच फुलएचडी+ 2220×1080 पिक्सल सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल के ऊपर सुरक्षा के लिए एक कर्व्ड ग्लास दिया गया है। ये स्मार्टफोन एक 2.2GHz ऑक्टा-कोर चिप से लैस है।
1.6GHz ऑक्टा-कोर चिप
Galaxy A8+ (2018) में एक 6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गई है। इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल के ऊपर सुरक्षा के लिए एक कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एक 1.6GHz ऑक्टा-कोर चिप दी गई है।
16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy A8 (2018) औऱ Galaxy A8 (2018) प्लस में 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा लेंस और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है।
सेल्फ पोर्ट्रेट मोड
रियर कैमरा सेंसर वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है और इसमें हाइपरलैप्स और फूड मोड जैसे फ़ीचर हैं। सेल्फी के दीवानो के लिए इसमें बोकेह इफेक्ट दिया गया है। वही इसके लाइव फोकस फ़ीचर से ग्राहक सेल्फ पोर्ट्रेट मोड लेने के बाद भी बोकेह इफेक्ट एडजस्ट कर सकते हैं।
एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने वाले ये दोनों स्मार्टफोन ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, गोल्ड और ब्लू इन चार कलर वेरिएंट में मिलेंगे। कनेक्टिविटी की बात करें, स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
No Comments