सलमान खान की फिल्म “रेस 3 ” का ट्रेलर होगा आज रिलीज
इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 को लेकर चर्चा में हैं और जल्द ही फिल्म का ट्रेलर आज शाम रिलीज होने वाला हैं। इसलिए सलमान खान के फैंस के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। पिछले दिनों सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि उनकी नई फिल्म रेस 3 का ट्रेलर 15 मई यानि की आज के दिन रिलीज होने वाला है।
यह भी पढ़े: फिल्म अर्जुन पटियाला’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, दिलजीत दोसांझ, कृति सैनॉन के साथ चूचा
फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैंस के बीच पिछले काफी लम्बे वक्त से हो रहा है। भले ही ट्रेलर रिलीज होने में अभी कुछ घंटों का वक्त बाकी हो लेकिन फैंस इसको देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्रेलर में भरपूर एक्शन सीन्स डाले गये हैं और फिल्म की हीरोइनें इस ट्रेलर में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। इसमें एक्शन के साथ साथ ट्रेलर में कार रेसिंग और फैमिली ड्रामा भी होगा।
यह भी पढ़े: सोनम कपूर ने अपने होने वाले पति के साथ किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल
जानकारों की माने तो यह फिल्म 2D के साथ – साथ 3D में भी रिलीज होगी। रेस सीरीज के अंतर्गत सलमान खान, रमेश तौरानी और रेमो डिसूजा की ये अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शको में फिल्म देखने का क्रेज और बढ़ सकता हैं। पहली बार सलमान खान का नाम रेस फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ा हैं और इनको एक नये अवतार में देखा जायेगा।
It's all coming back to the Race! #Race3Trailer out today! Watch this Space!
@BeingSalmanKhan @remodsouza @RameshTaurani @Asli_Jacqueline @AnilKapoor @thedeol @ShahDaisy25 @Saqibsaleem @Freddydaruwala @SKFilmsOfficial @2454abudhabi @clubmahindra #Race3ThisEid #Race3 #SalmanKhan pic.twitter.com/1LWFKdGYiB— Tips Films & Music (@tipsofficial) May 15, 2018
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस 3 में सलमान खान के साथ-साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, साकिब सलीम, डेजी शाह और फ्रेडी दारुवाला महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
No Comments