सलमान ने कुछ इस अंदाज़ में मिलाया ‘रेस-3’ परिवार से, देखे तस्वीर
इनदिनों सलमान खान सोशल मिडिया के जरिए अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। उनके साथ उनकी फिल्म की लगभग पूरी स्टारकास्ट भी पिछले सप्ताह लोगो के सामने आ चुकी हैं। जिनमे उनके किरदार से लेकर नाम तक के खुलासे खुद सलमान ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से किए। अलग अलग तस्वीरों के बाद अब सलमान ने रेस 3 के पुरे परिवार से फैंस को रूबरू कराया हैं।
इसे भी पढ़े: कपिल शर्मा के नए शो को देखकर निराश हुए फैंस
दरअसल हालही में सलमान ने इस फिल्म के नए पोस्टर को रिवील किया हैं। जिसमे उन्होंने ‘रेस 3’ के परिवार से फैंस को रुबरु करवाया। कल रात ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया। इस नए पोस्टर में सलमान और बॉबी देओल समेत अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम नजर आ रहे है।
इसे भी पढ़े: ‘रेस 3’ के सेट पर जैकलीन को लगी गहरी चोट, पहुंची अस्पताल
इस पोस्टर को ट्विटर पर साझा करने के साथ-साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘और यह है रेस 3 फैमिली…अब रेस की शुरुआत करते है। इससे पहले सलमान की इस मच अवेटेड फिल्म के एक पोस्टर में ऐक्टर अनिल कपूर कोट पहने हुए गन के साथ बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। बता दें, पिछले हफ्ते हर दिन फिल्म की कास्ट से किसी न किसी का पोस्टर रिलीज किया गया। इसकी जानकारी खुद सलमान ने सबसे पहले ट्वीट के जरिए दी थी।
Shamsher: Bhaiji Humre boss . #Race3 #Race3ThisEid @AnilKapoor @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/F11soxP2uI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 25, 2018
यह फिल्म 15 जून 2018 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। इस फिल्म में सलमान विलेन की भूमिका में नजर आने वाले है। ऐसा पहली बार होगा कि सलमान पर्दे पर विलेन के रुप में दिखेंगे। बता दें, सलमान इन दिनों अपनी आने वाली ‘रेस 3’ की शूटिंग और ‘दबंग टूर’ में व्यस्त हैं। इस टूर में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, प्रभु देवा जैसे स्टार्स भी शामिल हैं।
No Comments