First Look: ‘सिकंदर’ के अवतार में लौट रहे हैं सलमान खान, रेस 3 की रिलीज़ डेट Out

बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘रेस 3’ में लीड रोल निभा रहे सलमान खान का ‘सिकंदर’ अवतार सबके सामने आ चूका हैं। जी हां, इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमे सलमान बेहद आकर्षक लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनकी आंखों पर काला चश्मा, हाथ में बंदूक और लकी ब्रैसलेट नजर आ रहा है। सलमान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट भी आउट की है।
इसे भी पढ़े: बिंदास अंदाज में जैकलिन का गाना ‘एक दो तीन’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो
ईद के मौके पर 15 जून को होगी रिलीज
दरअसल सलमान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट करते हुए लिखा हैं “इस हफ़्ते मिलाता हूँ, रेस 3 के पुरे परिवार से… मेरा नाम है सिकंदर। स्वार्थी नहीं स्वार्थ से परे हूं” रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। इसमें सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल और डेज़ी शाह भी प्रमुख भूमिका में हैं।
इसे भी पढ़े: Race 3: सलमान खान के साथ सेट पर इस तरह नज़र आई ‘रेस 3’ की स्टारकास्ट
बेहद ही शानदार लुक में नज़र आए सलमान
इस फिल्म का एक प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका और उसके बाद अब एक नया पोस्टर सामने आया है। जिसमे सलमान का लुक बेहद ही शानदार नज़र आ रहा है। पहले रेस के दोनों पार्ट में सैफ अली खान मुख्य किरदार में थे लेकिन तीसरे पार्ट में उन्हें सलमान से रिप्लेस किया गया हैं। सलमान के साथ साथ जैकलीन ने भी इसे सोशल मिडिया पर फैंस के साथ साँझा किया हैं।
Is hafte milata hoon #Race3 ki family se … mera naam hai Sikander. Selfless over selfish . #Race3ThisEid @tipsofficial @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/FAP4FAQkoc
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 19, 2018
रेस की इस सीरीज़ में पूरी स्टार कास्ट ही नयी है। केवल अनिल कपूर और जैकलीन ही ऐसे किरदार हैं जो रेस 2 में नज़र आ चुके हैं। सलमान खान फिल्म्स और रमेश तोरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जा रहा है।
No Comments