रोबोट 2 का पहला टीजर…… इस दिन होगा बड़े स्तर पर लांच

रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का इंतजार कौन नहीं कर रहा है ? फिल्म के मेकर्स ने अपनी तीनों मुख्य किरदारों के पोस्टर्स के साथ साथ म्यूजिक भी लांच किए, जिन्होंने दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। इसके बाद अब फिल्म के मेकर्स 2.0 के टीज़र को बहुत बड़े स्तर पर लांच करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। जो कि इस महीने ही रिलीज किया जाना है।
यह भी पढ़े: विराट-अनुष्का ने फैन्स को किया न्यू ईयर विश….. पहाड़ों के बीच सेल्फी
दरअसल अब इस टीज़र लांच की तारीख भी सामने आ चुकी है। 2.0 के मेकर्स 6 जनवरी के दिन मलेशिया जैसी जगह अपनी फिल्म का टीज़र लांच करेंगे। रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 के मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि 6 जनवरी वो इस फिल्म का टीज़र आउट करेंगे। आपको याद होगा कि जब इस फिल्म के पहले भाग टीज़र रिलीज किया गया था तब उसने लोगों को कितना रोमांचित कर दिया था।
यह भी पढ़े: कटरीना कैफ का ये एक्शन सीन …… पड़ेगा सब पर भारी
इस टीज़र की जानकारी के लिए श्रीधर पिल्लई ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से एक ट्वीट किया है कि फिल्म 2.0 का पहला टीजर 6 जनवरी के दिन रिलीज किया जायेगा। फिल्म के मेकर्स 6 जनवरी के दिन मलेशिया जैसी जगह अपनी फिल्म का टीज़र लांच करेंगे। टीजर लांच के मौके पर खुद रजनीकांत भी मौजूद होंगे।
#2PointO teaser to be released at the #NatchathiraVizha2018, Malaysia on Jan 6, says @Karthi_Offl . @superstarrajini will be there at the event
— Sreedhar Pillai (@sri50) January 3, 2018
इससे पहले इस फिल्म के म्यूजिक इवेंट पर ए.आर. रहमान लाइव परफॉर्मेंस दे चुके हैं। वहा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैकसन के साथ, फिल्म के डायरेक्टर शंकर भी इस इवेंट पर मौजूद रहे। फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ-साथ एमी जैकसन भी दिखाई देंगी, जो कि फिल्म में एक रोबोट का किरदार निभा रही है।
No Comments