‘रैम्पेज’ में दिखेगा ड्वेन जॉनसन का एक्शन अवतार, देखे ट्रेलर

भारत में 30 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘रैम्पेज’ में प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन अपना एक्शन जलवा दिखाते नजर आएंगे। याद रहे इस अभिनेता को इसके निक नेम ‘द रॉक’ से पहचाना जाता हैं। इससे पहले रॉक की आखिरी फिल्म ‘जुमांजी: वेलकम टू दि जंगल’ थी, जो की जुमांजी का सीक्वल हैं। फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘रैम्पेज’ में ड्वेन जॉनसन का मुकाबला दो खूंखार जानवरों से होने वाला हैं।
यह भी पढ़े: गन प्वाइंट पर नमाज अदा करते नजर आए राजकुमार राव, ‘ओमर्टा’ का पोस्टर Out
गोरिल्ला, मगरमच्छ और भेड़िये से होगा मुकाबला
दरअसल ‘रैम्पेज’ वर्ष 1980 में इसी नाम से आए वीडियो गेम पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक गोरिल्ला, एक मगरमच्छ और एक भेड़िये पर आधारित है, जो शहर में आतंक मचाते हैं। ड्वेन इस फिल्म में प्राइमेटोलॉजिस्ट डेविस ओकोय की भूमिका में हैं, जो एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो इसे रोक सकते है।
यह भी पढ़े: Alia’s 25th Birthday: आज आलिया ने नहीं, बल्कि करण जौहर ने दिया फैंस को तोहफा
इनकी आवाज का रहेगा दम
ब्रैड पेटन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नाओमी हैरिस, मालिन अकर्मन, जेक लैसी, जो मंगैनियेलो, जेफरी डीन मॉर्गन, पी. जे. बायर्न, मार्ले शेल्टन, जैक क्वेड, मैट जेराल्ड और जेसन लिलीज जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है। निचे दिए गए ट्रेलर में आपको ड्वेन जॉनसन के दमदार एक्शन की कुछ झलकियां देखने को मिलेगी।
वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की ये फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में जारी होगी। बॉलीवुड की बात की जाए तो ड्वेन जॉनसन की बेवॉच में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उनके साथ नज़र आई थी, इतना ही नहीं इससे प्रियंका ने काफी चर्चाएँ भी बटोरी।
No Comments