राजकुमार हिरानी ने जारी किया ‘संजू’ का एक और नया लुक
राजकुमार हिरानी ने फिल्म संजू के एक और नया पोस्टर जारी कर दिया हैं। इस पोस्टर में रणबीर कपूर संजय दत्त के जेल वाले लुक में हैं जो की बिल्कुल जबरदस्त हैं। जिस तरह से रणबीर कपूर ने संजय दत्त के हावभाव और चाल ढाल में खुद को ढाला है यह काफ़ी काबिलेतारीफ है। फिल्म के निर्देशक अब तक इसके कई पोस्टर शेयर कर चुके हैं और हर पोस्टर में रणबीर कपूर का लुक अलग है।
अभी पढ़े: संजू का एक और पोस्टर जारी, ऐसे थे नौजवान संजय दत्त
यदि जारी हुये सभी पोस्टर्स को देखा जाये तो कोई दोनों सुपरस्टार्स के बीच कोई फर्क नहीं किया जा सकता हैं। राजकुमार हिरानी हर रोज लगातार फिल्म के नये पोस्टर शेयर कर रहे हैं। जिन्हे दर्शक लोग काफी पसंद कर रहे हैं और रणबीर कपूर के इन लुक को देखकर एक बार हैरान हो जाते हैं। फ़िल्म में संजय दत्त के जीवन से जुड़े हर पहलू को बखूबी निभाने के लिए रणबीर कपूर पर प्रशंसा की बौछार की जा रही है।
अभी पढ़े: एक बार फिर 71वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या सोनम और दीपिका का तड़का
राजकुमार हिरानी ने पोस्टर शेयर करते हुये लिखा हैं जब मैं 2013 में संजय दत्त से मिलने जेल गया था, यह उस समय का लुक हैं। इस फिल्म के जरिए राजकुमार हिरानी संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को दिखाना चाह रहे हैं कि कैसे वो अभिनेता बने, फिर अपनी मां के गुजर जाने के बाद उन्होंने किस तरह खुद को इस सदमे से बाहर निकाला और फिर उनको जेल जाना पड़ा हैं।
I met #Sanju in Jail in 2013. Recreation of how he looked then. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/r33HutIVnL
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 10, 2018
फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा और भी कई स्टार्स शामिल हैं। फिल्म में विक्की कौशल, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा जैसे कई नाम शामिल हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है।फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है, वही निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। अपनी पहली फिल्म से संजय दत्त रातों रात स्टार बन गए थे। फिल्म रॉकी को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छी सफलता मिली थी।
No Comments