Race 3: सलमान खान के साथ सेट पर इस तरह नज़र आई ‘रेस 3’ की स्टारकास्ट

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस-3 की शूटिंग अपने आखिरी चरण में है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही खत्म हो जाएगी। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अबू धाबी में की जाएगी, जिसके लिए टीम वहां पहुंच चुकी है। इसी बीच हालही में सलमान खान के साथ फिल्म के सेट से वायरल हुई तस्वीर में ‘रेस 3’ की स्टारकास्ट नज़र आई।
यह भी पढ़े: इस अंदाज में करण जौहर ने मनाया अपनी मां हीरु का जन्मदिन, देखें तस्वीरें
फिल्म को अब आबू धाबी में शूट किया जाएगा। रेस फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। इसमें सुपरस्टार सलमान खान, जैक्लिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम एक्टर शामिल हैं।
रेस-3 का मोशन लोगो
3 months to go … #Race3 #Race3ThisEid @SKFilmsOfficial @tipsofficial @RameshTaurani @remodsouza @Asli_Jacqueline @thedeol @AnilKapoor @Saqibsaleem @ShahDaisy25 pic.twitter.com/2kB2FYwjbY
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 15, 2018
इससे पहले बीते सप्ताह गुरुवार को फिल्म रेस-3 का मोशन लोगो रिलीज किया गया है। लोगो को खुद सलमान खान ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। मोशन लोगो के बैकग्राउंड से सलमान खान की आवाज सुनाई देती है। सलमान खान कहते हुए सुनाई दे रहे है, गेट सेट रेडी एंड गो। वहीं, एक फीमेल की भी बैकग्राउंड से आवाज आती है कि सलमान रेडी हैं।
सलमान खान के साथ फिल्म की स्टारकास्ट
#SalmanKhan with #Race3 Team #AnilKapoor, #JacquelineFernandez, #BobbyDeol, #DaisyShah and #SaqibSaleem in Abu Dhabi. 😍 pic.twitter.com/nwtqGuWdk3
— Salman Khan Fan Club (@BSKFanClub) March 18, 2018
फिल्म को लेकर फैंस के बीच बेसब्री काफी बढ़ी हुई है। क्योकि रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच इस तस्वीर ने दर्शको की उत्सुकता को अधिक बढ़ा दिया हैं। इस तस्वीर में आप सलमान खान के साथ साथ फिल्म की पूरी कास्ट देख पाएंगे। इससे पहले सलमान खान, पट्टाया के समुद्र किनारे डांस नंबर की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसमें एक्शन सीन भी शामिल हैं।
यह भी पढ़े: First Look: सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का लोगो हुआ आउट
सलमान खान फिल्म्स और रमेश तोरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जा रहा है। “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
No Comments