Priya Prakash Varrier ने आँखों के बाद अब आवाज से किया सबको मदहोश
अपने नैनों से लोगों को दीवाना बनाने वाली विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वरियर इस बार अपनी आवाज का जादू चलाती नज़र आई हैं। उनका ये नया वीडियो सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सुपर 4’ का बताया जा रहा है। इससे पहले 18 वर्षीय इस मलयालम एक्ट्रेस ने अपनी आँखों के लाजबाव एक्सप्रेशन्स से सबको घायल किया और अब अपनी गायकी से फैन को मदहोश कर रही हैं।
इसे भी पढ़े: Femina Miss India 2018: तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा ‘मिस इंडिया’ का ताज
एक्ट्रेस के साथ प्रिया बेहतरीन सिंगर
इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इस वीडियो से सोशल मीडिया पर फिर से सनसनी मचा दी हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो भी अन्य वीडियो की तरह वायरल हो रहा है। जिससे पता चलता हैं की ना सिर्फ प्रिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि एक्टिंग के साथ-साथ वह बेहतरीन सिंगिंग भी कर लेती हैं। दरअसल, सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सुपर 4’ के सेट से वायरल हुए इस वीडियो में प्रिया अपनी मधुर आवाज में गाना गाती दिखाई दे रही हैं।
एक वीडियो की वजह से पूरे देश में एक झटके में मशहूर प्रिया प्रकाश वरियर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सुपर 4’ में बतौर गेस्ट शामिल हुईं। जहां उन्होंने ‘अयालम नियानम तमिल’ फिल्म के गाने अयालिंते अयांगलिल को गुनगुनाया। ऐसे में आंखो के इशारों के अलावा प्रिया के पास सिंगिंग हुनर भी है जो आपको दीवाना बना देगी। वीडियो में प्रिया प्रकाश लोगों के बीच बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
इसे भी पढ़े: LG X5 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें हैं 4500mah दमदार बैटरी
इस वीडियो को बॉलीवुड मिरर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश ‘ओरू अदार लव’ के गाने ‘मनिक्य मलाराया पूवी’ के वीडियो में उनकी आंखों के इशारों से पॉपुलर हुई, जिसमें उनके एक्प्रेशन को लोगों ने खूब पसंद किया था और उनका वह वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद वह रातों रात स्टार बन गई थीं।
No Comments