PKL 6: बंगाल वॉरियर्स को 41-25 से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचा यूपी योद्धा, पटना बाहर
यूपी योद्धा ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 6 के अपने ‘करो या मरो’ मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 41-25 से मात देकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। यूपी की जीत में कप्तान रिशांक देवाडिगा ने 9 पॉइंट्स अंक बनाए जबकि श्रीकांत जाधव ने 6 पॉइंट्स और नीतेश कुमार ने 6 पॉइंट्स बनाए।
इसे भी पढ़े: PBL 4: नॉर्थ इस्टर्न वॉरियर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 4-1 से हराया
टूर्नामेंट से बाहर हो गई पटना पाइरेट्स
बता दे, यूपी योद्धा की इस जीत से गत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दरअसल, अब यूपी योद्धा 22 मैचों में आठ जीत से 57 अंक लेकर जोन बी में तीसरे स्थान पर रहा। जबकि पटना की टीम 55 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई।
इसे भी पढ़े: PKL 6: बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से दी मात
इन टीमों ने बनाई प्लेऑफ में जगह
जोन ए से गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 93, यू मुम्बा 86 और दबंग दिल्ली 68 ने प्लेऑफ में जगह बनाई जबकि जोन बी से बेंगलुरु बुल्स 78, बंगाल वारियर्स 69 और यूपी योद्धा 57 ने प्लेऑफ में जगह बनाई।
No Comments