6 इंच डिस्प्ले और AI ब्यूटीफिकेशन फीचर वाला Oppo F5 Youth

Oppo ने भारत में F5 Youth Edition लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की चर्चा हम पहले भी कर चुके हैं। दरअसल कुछ समय पहले दमदार फ़ीचर्स के साथ Oppo F5 भारत में पेश किया गया था तब इसके लिए कहा गया था की 6 इंच डिस्प्ले और AI ब्यूटीफिकेशन फीचर वाला Oppo F5 Youth भी दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा, जो की आज आपके सामने हैं।
Oppo F5 Youth की कीमत 16,990 रुपये से शुरू है और इसकी बिक्री 8 दिसंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा यानी इसे कस्टमर्स रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला बड़ा डिस्प्ले है। इसका अलावा फोन का सेल्फी कैमरा AI ब्यूटीफिकेशन फीचर के साथ आएगा।
Oppo F5 Youth Edition में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 2160 x 1080 रिजॉल्यूशन के साथ 18:9 के अस्पेक्ट रेशियो में आती है। स्मार्टफोन में एक MediaTek MT6763T (Helio P23) चिपसेट है। वही ग्राफिक्स के लिए मालीजी71 MP2 GPU है। इसका वैरिएंट 3 जीबी रैम के साथ आता हैं, जिसमे 3 जीबी रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है वहीं एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
बता दे Oppo का F5 Youth Edition स्मार्टफोन सेल्फी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इसके फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ब्यूटी टेक्नोलॉजी दिया गया है।
एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 3200 एमएएच बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और डुअल सिम स्लॉट की जगह अलग अलग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual SIM, 4G, VoLTE,Bluetooth, GPS, A-GPS, GLONASS, micro USB port, ओटीजी जैसे विकल्प दिए गए हैं।
No Comments