Oppo F5 स्मार्टफोन के दमदार फ़ीचर्स, जो बना दे सबको दीवाना

Oppo ने अपने Oppo F5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 9 नवम्बर से सेल के लिए उपलब्ध हो चूका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे एआई क्षमता वाले ब्यूटिफिकेशन फ़ीचर फ़ोन Oppo F5 को सबसे पहले फिलीपींस में लॉन्च किया गया था। 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले इस फ़ोन के 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है।
म्यूजिक और कैमरा फोन के रूप में इंडियन मार्केट में अपना प्रचार करने वाली चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के F5 स्मार्टफोन को ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इसके अतिरिक्त 6 इंच डिस्प्ले और AI ब्यूटीफिकेशन फीचर वाला Oppo F5 Youth भी दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।
18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले एक बड़ी ख़ासियत
फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले एक बड़ी ख़ासियत है। Oppo F5 में 6 इंच फुलएचडी+ (1080 ×2160 पिक्सल्स) 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथा आता है।
20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा AI आधारित
20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा AI आधारित है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। Oppo F5 की अहम ख़ासियत है इसके फ्रंट कैमरे के लिए दिया गया एआई क्षमता वाली ब्यूटिफिकेशन तकनीक, जिसमे एक आइरिस टूल है जिससे तस्वीरों में आंखें ज़्यादा चमकदार दिखती हैं।
4GB/6GB रैम के साथ 32GB/64GB इंटरनल मैमोरी
इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम के साथ 32GB/64GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
MediaTek MT6763T आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Mali G71 GPU
Oppo F5 स्मार्टफोन MediaTek MT6763T आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali G71 GPU दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर काम करता है।
19,990 रुपये के साथ 24,990 रुपये की कीमत
Oppo F5 के 4GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है और ये ब्लैक और गोल्ड एडिशन में होगा। वहीं इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है और ये रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में होगा। फोन की पहली सेल 9 नवंबर से शुरू होगी।
यह एक 4जी VoLTE स्मार्टफोन है जिसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और OTG सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 152 ग्राम है।
No Comments