Oppo का नया स्मार्टफोन A71 भारत में लॉन्च

Oppo ने अपने A सीरीज के एक और नए स्मार्टफोन A71 को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको यह फोन स्नैपडील पर 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल वाले वेरिएंट में सिर्फ 12,990 रुपये में मिल जाएगा। स्नैपडील के अलावा Oppo A71 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, पेटीएम और अमेज़न पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े: 6GB रैम वाला पहला Samsung स्मार्टफोन Galaxy C9 Pro
स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इससे पहले Oppo ने अपने A सीरीज के इस स्मार्टफोन A71 को मलेशिया और पाकिस्तान में लॉन्च किया था। डुअल सिम वाला (नैनो) Oppo A71 ColorOS 3.1 बेस्ड एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलता है और इसमें 5.2 इंच HD (720×1280 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
Oppo A71 स्मार्टफोन मेटल यूनिबॉडी का बना है। इस स्मार्टफोन में एक 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमटी6750 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी 2 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।
कुछ समय पहले फ्लिपकार्ट पर Oppo A71 के कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे थे। इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,000 रुपये की छूट दी जा रही थी, साथ ही सारे प्री-पेड ऑर्डर पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा था। बता दे इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 148.1×73.8 x7.6 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है। इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन्स हैं और राइट साइड में सिम कार्ड स्लॉट के बहुत करीब पॉवर बटन है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।
Oppo A71 में जीपीएस, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0, 3.5mm ऑडियो जैक और Micro-USB (OTG के साथ) मौजूद है। फोन में स्पिलिट स्क्रीन, आई प्रोटेक्शन डिस्प्ले जैसे फ़ीचर भी Oppo A71 में उपलब्ध हैं।
No Comments