फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T लांच, बिक्री के लिए है उपलब्ध

चीनी कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T की फ्लैश सेल 21 नवंबर को आयोजित किया। 16 नवंबर को OnePlu 5T लॉन्च हुआ और भारत में ‘शुरुआती सेल’ के तहत यह डिवाइस 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चूका है। OnePlus ने मंगलवार को 5T को दुनियाभर में लांच करने की घोषणा की थी। भारत सहित इसकी बिक्री 21 नवंबर से नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में भी हुई, हालांकि चीन में इसकी बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होने की चर्चा भी इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़े: Motorola का डुअल कैमरा सेटअप वाला G5S Plus स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा और पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। OnePlus के सीईओ का कहना था कि इस डिवाइस की कीमत करीब 40,000 रुपए हो सकती है।
OnePlus 5T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया होगा। इसमें एंड्रायड 8.0 ओरियो आधारित ऑक्सीजन ओएस होगा। OnePlus ने पुष्टि की है कि 5T में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा। बता दे फुल स्क्रीन अपग्रेड वनप्लस OnePlus 5T को 16 नवंबर को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लॉन्च किया।
6 इंच क्वाड एचडी स्क्रीन में फुल-एचडी+ 1080×2160 पिक्सल
OnePlus 5T बेहद ही पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले से लैस कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। 6 इंच क्वाड एचडी स्क्रीन में फुल-एचडी+ 1080×2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन होने का दावा है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। पतले बेज़ल के कारण फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के पिछले हिस्से पर चला जाएगा।
16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे
हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिये जा सकते हैं। फोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।अपग्रेडेड वेरिएंट में 3450 एमएएच की बैटरी है और 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। ये स्पेसिफिकेशन OnePlus 5 से मेल खाते हैं, लेकिन अंतर बैटरी क्षमता और डिस्प्ले का है।
6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज
फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 2.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि ये सभी जानकारी ख़बरों और लीक पर आधारित हैं, इसलिए पाठकों को हमारी सलाह है कि इन जानकारियों पर पूरी तरह भरोसा ना करें।
8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये
कंपनी के सीईओ पेट लाउ ने संकेत दिए हैं कि आने वाले की वनप्लस 5T की कीमत 4,000 युआन लगभग 39,000 रुपये होगी। भारतीय मार्केट में वनप्लस 5 के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। कंपनी पूरे ज़ोर शोर के साथ वनप्लस 5टी के टीज़र सोशल मीडिया पर ज़ारी कर रही है और इससे कुछ फीचर की पुष्टि भी हो गई।
No Comments