OnePlus 5T Lava Red Edition की बिक्री शुरू, आज एक्सक्लूसिव तौर पर

इसी माह भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 5T Lava Red Edition की बिक्री 20 जनवरी यानी आज 12 बजे से शुरू होगी। बता दे फोन एक्सक्लूसिव तौर पर आधिकारिक भारतीय वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। इससे पहले OnePlus 5T लावा रेड वेरिएंट चीन में लॉन्च हो चुका है। जबकि भारत में इसके मिडनाइट ब्लैक और स्टार वार्स एडिशन ही लॉन्च हुए है।
OnePlus 5T Lava Red Edition को OnePlus Store पर 37,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प में मिलेगा। लिमिटेड एडिशन होने की वजह से इसकी संख्या भी सीमित होगी। इसकी डिस्प्ले 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो की है और इसमें भी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगाया गया है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है।
OnePlus 5T में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080×1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। बेजल-लेस डिस्प्ले वाला ये OnePlus का पहला स्मार्टफोन है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। कंपनी ने होम बटन डिवाइस से हटाते हुए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की ओर दिए गए है।
OnePlus 5T में फेस-अनलॉक सिस्टम दिया गया है तो एपल आईफोन X के फेस 3D अनलॉक को कड़ी टक्कर देने वाला है। ये काफी फास्ट फोन अनलॉक करता है। नया स्मार्टफोन 7.1.1 एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर चलता है जो कंपनी ने इन-हाउस Oxygen ओएस पर बेस्ड है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेंसर है- एक कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल का है जिसका माइक्रॉन पिक्सल 1.12 है जबकि दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।
No Comments