Nokia 6: HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया अपना 4GB रैम वाला खास स्मार्टफोन
नववर्ष के मौके पर HMD ग्लोबल ने अपने सर्वश्रेष्ठ व उत्तम हैंडसेट्स में से एक हैंडसेट Nokia 6 (2018) चीन में लॉन्च कर दिया है। Nokia 6 के इस अगले वर्जन की चीन में बिक्री 10 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। वही चीनी बाजार में इस Nokia (2018) के प्री-ऑर्डर शुरु हो चुके हैं। बाकी बाजारों में इसकी उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़े: HTC का पहला बेजल लेस स्मार्टफोन U11 Plus भारत में लॉन्च
इस स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज के आधार पर यह फोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। जहा इसके 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 14,600 रुपये हैं वही 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 16,600 रुपये रखी गई है। इसमें 4GB रैम के साथ 2.2GHz स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है।
5.5 इंच की स्क्रीन
नोकिया 6 (2018) में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल HD 1080×1920 रिजॉल्यूशन के साथ आता है और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। एक बड़े बदलाव के साथ नोकिया 6 (2018) में कंपनी ने फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
कैमरा
कैमरे की बात करें तो नोकिया 6 (2018) में कंपनी ने एक खास फीचर बोथी भी शामिल किया हैं जिसके तहत इसके पहले और दूसरे कैमरे को एक साथ चलाया जा सकता है। जहां अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वही सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 और 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
स्टोरेज
आपकी जानकारी के लिए बता दे अत्यधिक स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट होने के कारण आप इसमें दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। Nokia 6 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है।
इस स्मार्टफोन में सेंसर लाइट एनवायरोमेंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और हाल सेंसर के अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 148.8×75.8×8.6 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।
No Comments