2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Nokia 2 लॉन्च

एचएमडी ग्लोबल ने सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 2 को 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया हैं। इससे पहले एचएमडी ग्लोबल ने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में फोन की बिक्री नवंबर के मध्य से शुरू होगी। फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 99 डॉलर यानी करीब 6,412 रुपए होगी। लेकिन रूस में प्री-ऑर्डर के लिए हैंडसेट की कीमत करीब 8,800 रुपये है।
इसे भी पढ़े: Oppo F5 स्मार्टफोन के दमदार फ़ीचर्स, जो बना दे सबको दीवाना
एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए नोकिया 2 स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गई है जिससे बैटरी लाइफ ज्यादा हो और यूजर्स को परेशानी का सामना न करना पडे। कंपनी इस स्मार्टफोन की मार्केटिंग 4100 एमएएच की बैटरी को लेकर कर रही है।
इसके बारे में 2 दिन तक की बैटरी लाइफ का दावा है। इसलिए इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा मार्केटिंग पॉइंट बैटरी बैकअप है, इसमें 41000mAh की बैटरी दी गई है जो कि एकबार चार्ज करने पर नोकिया 2 की बैटरी 2 दिन तक चल सकती है।
कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1:1300 के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन
नोकिया 2 में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। यह अपनी क्लास का बेहतरीन डिस्प्ले है। डिस्प्ले का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1:1300 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। इसलिए नोकिया 2 मेटल फ्रेम और कर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.5 x 71.3 x 9.30 मिलीमीटर है।
LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
नोकिया 2 अपने अच्छे कैमरा क्वालिटी के साथ आएगा। क्योकि इसमें LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा काम आएगा।
स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज
स्पीड और परर्फोमेंस के लिए नोकिया 2 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 8 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
99 यूरो लगभग 7000 की कीमत में
फोन के कीमत की बात करें तो ग्लोबल में इसकी कीमत 99 यूरो लगभग 7000 रुपये रखी गई है। जबकि Nokia 2 को रूस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। यहां पर हैंडसेट की कीमत 7,990 रूबल (करीब 8,800 रुपये) है।
1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर
Nokia 2 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Nokia 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस के साथ आता है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो में अपग्रेडेबल होगा। नोकिया 2 में 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं।
प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट और कॉपर ब्लैक रंग में उपलब्ध
Nokia 2 पहला स्मार्टफोन है जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। नोकिया 2 में 4100mAh बैटरी दी गई होगी। इस स्मार्टफोन को तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट और कॉपर ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें गूगल असिस्टेंट, GPS, वाई-फाई, एफएम रेडियो जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
No Comments