Moto Z3 Play हुआ लॉन्च, इसमें हैं 6.01 इंच की FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने Moto Z3 Play पेश कर दिया है। इस फोन की कीमत 499 डॉलर यानी करीब 33,500 रुपये है। Moto Z3 Play के निर्माण में 6000 सीरीज़ पॉलिश्ड एल्युमिनियम इस्तेमाल हुई है। साथ ही इस पर स्प्लैश रेसिस्टेंट पी2आई नैनो कोटिंग है। हैंडसेट वन बटन नैव बार के साथ आया है, जिससे गेस्चर कंट्रोल की सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़े: Honor 9i (2018) डुअल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च
6.01 इंच का डिस्प्ले
इस फोन में 6.01 इंच का एफएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160X1080 है। इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इस फोन को 32 जीबी और 64 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।
ड्यूल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
कैमरा फीचर्स
कैमरा सिनेमाग्राफ्स, पोर्ट्रेट मोड, स्पॉट कलर, कटआउट मोड,फेस फिल्टर्स, पनोरमा, मैनुअल मोड, यूट्यूब लाइट वोड, लैंडमार्क और ऑब्जेक्ट रिकग्निशन जैसे फीचर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी
Moto Z3 Play का कुल वज़न 156 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट मिलेगा।
बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि आधे घंटे की चार्जिंग में यह फोन आधे दिन तक चल सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है।
No Comments