Xiaomi Mi 8 दो रियर कैमरे और इंफ्रारेड फेस अनलॉक के साथ लॉन्च
अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर Xiaomi ने 2018 का अपना दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 लॉन्च कर दिया है। दरअसल चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने वार्षिक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में इस हैंडसेट से पर्दा उठाया। इसमें स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो Xiaomi Mi 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे, इंफ्रारेड फेस अनलॉक और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े: HTC का पहला बेजल लेस स्मार्टफोन U11 Plus भारत में लॉन्च
फिलहाल चीन में ही उपलब्ध इस हैंडसेट की खासियतों की बात करें तो इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले, डिस्प्ले के टॉप पर Notch, हाई-एन्ड हार्डवयेर, AI ट्रिक्स और एडवांस फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यह भारत के साथ अन्य कई देशों में भी उपलब्ध किया जाने वाला है। बता दे इसके साथ ही कंपनी ने Xiaomi Mi 8 SE को भी लॉन्च किया है।
रैम और स्टोरेज वैरिएंट के आधार पर कीमत
इस डिवाइस को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 28600 रुपये) है। 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 31600 रुपये) है। 6GB+256GB वैरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 34800 रुपये) है। 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 3,699 चीनी युआन (लगभग 39000 रुपये) है।
6.21 इंच का डिस्प्ले
Mi 8 में 6.21 इंच का डिस्प्ले और 18:7:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। शाओमी ने इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। डिस्प्ले के टॉप पर Notch दिया गया है। Notch में इंफ्रारेड फेस अनलॉक के लिए कई सेंसर्स है। इसके Notch पर 20MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, प्रोक्सिमिटी सेंसर, इयरपीस, इंफ्रारेड लाइटिंग और इंफ्रारेड लेंस दिया गया है।
एडवांस इन्फ्रारेड फेस अनलॉक फीचर
फोन में कंपनी की ओर से एक एडवांस इन्फ्रारेड फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह एप्पल के iPhone X में मौजूद फेस ID से भी ज्यादा सिक्योर है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस ने An Tu Tu Benchmark पर 307472 स्कोर किया है। स्नैपड्रगन 845 SoC के साथ यह उच्चतम स्कोर है।
ड्यूल कैमरा सेटअप
Mi 8 को ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को एक 20-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा तो वही इसके रियर पर दो 12-मेगापिक्सल के कैमरे से लैस किया गया है। दोनों कैमरा में 1.4 माइक्रोन-पिक्सल्स, 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस और AI फीचर्स के साथ आते है। Mi 8 में AI आधारित फीचर्स जैसे की AI पोर्ट्रेट, AI सीन डिटेक्शन और स्टूडियो लाइटिंग उपलब्ध है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Xiaomi Mi 8 Explorer Edition 3डी फेस रिकग्निशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रांसपेरेंट बैक जैसे एक्सक्लूसिव फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन को व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। Xiaomi Mi 8 हैंडसेट मीयूआई 10 पर चलता है। स्मार्टफोन में 3400 एमएएच की बैटरी मौजूद हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4G VOLTE, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, डुअल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
No Comments