संजू’ के नए पोस्टर में रणबीर के साथ मनीषा कोईराला
इन दिनों रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म संजू को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं और कई दिनों से चला आ रहा पोस्टर रिलीज का सिलसिला अभी भी जारी हैं। संजू के रिलीज से पहले फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी दर्शकों के उत्साह को कम नहीं होने देना चाहते है। जिसके चलते आज राजकुमार ने फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है।
इसे भी पढ़े: ‘5 वेडिंग्स’ का ट्रेलर, कॉमेडी के साथ देखे राजकुमार-नरगिस का रोमांटिक अंदाज़
नरगिस दत्त की भूमिका में मनीषा कोईराला
इस पोस्टर में अबकी बार रणबीर के साथ मनीषा कोईराला नजर आ रही है। इस फिल्म में संजय दत्त की माँ बॉलीवुड की हसीना अदाकारा नरगिस दत्त की भूमिका में मनीषा कोईराला दिखने वाली हैं। मनीषा का लुक जब सेट से बाहर से तो सब इसे देखकर हैरान थे। इस पोस्टर में मनीषा सफेद रंग की साड़ी और लाल रंग की बिंदी में नजर आ रही है हूबहू नरगिस जैसी ही लग रही है।
इसे भी पढ़े: परिणीति चोपड़ा का खुलासा, अर्जुन कपूर करते हैं उनसे इतना बुरा बर्ताव, देखे वीडियो
दर्शकों का मिल रहा जबरदस्त रेस्पोंस
वही फिल्म में परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका निभाएंगे। फिल्म संजू का टीजर, ट्रेलर समेत कई पोस्टर अब तक रिलीज किए जा चुके है और इन्हें दर्शकों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिला है। ट्रेलर में रणबीर कपूर शानदार अंदाज में दिखे थे और वे काफी हद तक संजय दत्त जैसे ही लग रहे थे।
She lovingly called him #Sanju, and now that's what we all do too! Watch the ever so wonderful Manisha Koirala as Nargisji on 29th June. @mkoirala #RanbirKapoor! #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/QkizS8RMBl
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 6, 2018
संजय दत्त की लाइफ पर बनी यह फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होने वाली हैं। राजकुमार हिरानी इस फिल्म को भारत में ही नहीं चीन में भी रिलीज करने वाले हैं और यह रणबीर कपूर के करियर की पहली 300 करोडी फिल्म साबित सकती हैं। इस फिल्म में रणबीर के अलावा सोनम, परेश रावल, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, करिश्मा तन्ना, विक्की कौशल और जिम सर्भ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
No Comments