The Voice India Kids 2: मानसी सहारिया बनी विजेता, ट्रॉफी के साथ मिली 25 लाख रुपए की धनराशि

श्रुति गोस्वामी, सकीना मुखिया, गुंतास कौर, निलांजना रॉय और मोहम्मद फाजिल जैसे टॉप पांच कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ सीजन 2 की ट्रॉफी मानषी सहारिया ने अपने नाम कर ली है। सिंगिंग रियलिटी शो का यह सीजन 2 मानसी सहारिया के नाम रहा। बता दे रविवार रात हुए ग्रैंड फिनाले में 11 साल की मानसी ने सीजन की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये अपने नाम किए।
यह भी पढ़े: विराट कोहली के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, भला क्या स्पेशल बताने जा रहे हैं?
इस मुकाबले में मानसी ने टॉप पांच कंटेस्टेंट्स सकीना मुखिया, श्रुति गोस्वामी, गुंतास कौर, मोहम्मद फाजिल और निलांजना रॉय को कड़ी टक्कर दी। इसके साथ ही बीती रात को मानसी को यह खिताब दिया गया है। बता दे मानसी सिंगर और मेंटॉर पलक मुच्छल की टीम से थीं। साथ ही इस शो की पहली रनर अप नीलांजना रॉय और दूसरी रनर अप श्रुति गोस्वामी रही। इन दोनों को 10-10 लाख रुपए की धनराशि ईनाम के तौर पर मिली।
"The victory is ours". Coach @palakmuchhal3 and the winner of #TheVoiceIndiaKids Season 2 Manashi Sahariah share a moment. Reply & send in your love for these two. #TeamPalak @singer_shaan #HimeshReshammiya @jaybhanushali0 pic.twitter.com/xS2F5cSKfv
— The Voice India Kids (@VoiceIndiaKids) March 11, 2018
ट्रॉफी जितने के बाद मानसी ने कहा की सबसे पहले मैं अपने गांव के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी। उन्होंने हमेशा मेरी प्रतिभा में विश्वास किया और मेरे सपनों का समर्थन करते रहे। कोच पलक ने मेरी प्रतिभा को उभरा है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं।
Woohoooooo!!!!
And TEAM PALAK WINS #TheVoiceIndiaKids Season 2!!!!!
😇😇😇#WinnerTeamPalak#Manashi pic.twitter.com/tFz49ySn8D— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) March 11, 2018
मानसी ने आगे कहा की इस शो ने मुझे विश्वास दिलाया कि प्रतिभा को उसका मंच मिल ही जाता है। मैंने इस मंच से दोस्ती, प्यार, सम्मान और एक शिक्षक हासिल किया।
Good bye peeps. You were an amazing audience & we thank each & every one of you for supporting these amazing singing talents of our country. See you guys! Till then gaate raho aur gungunaate raho #TheVoiceIndiaKids @palakmuchhal3 @singer_shaan @jaybhanushali0 #HimeshReshammiya pic.twitter.com/ULjSenbI4O
— The Voice India Kids (@VoiceIndiaKids) March 11, 2018
बता दें कि मानसी असम के एक ऐसे गांव में रहती हैं जहां पर कुल 300 लोग ही रहते है। वही इस सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ सीजन 2 में पलक मुच्छल के अलावा हिमेश रेशमिया और शान भी जज के तौर पर नजर आए।
No Comments