डुअल कैमरे के साथ Lenovo का पहला बजट स्मार्टफोन K8 Note

चीनी कंपनी Lenovo ने भारत में डुअल कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये लेनोवो ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटल और पॉलीकार्बोनेट से बनी है। इसकी खासियत है कि इसमें फ्रंट फ्लैश और एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस दिया गया है। Lenovo K8 Note की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है।
इसे भी पढ़े: OnePlus 5T Lava Red Edition की बिक्री शुरू, आज एक्सक्लूसिव तौर पर
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 7.1.1 नूगट दिया गया है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। एक में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी जबकि दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम 64GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। 64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 32GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड की जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 128GB तक की जा सकती है।
इसे भी पढ़े: Honor 9 Lite – कीमत, विशेषताएं व विशेष विवरण
इसमें फ्रंट पैनल पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। Lenovo ने स्क्रीन पर एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग का इस्तेमाल किया है। 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन मीडियाटेक का 10 कोर वाला प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है वही सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसमें फ्लैश भी दिया गया है।
डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स23 (एमटी6797) चिपसेट
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसमें डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स23 (एमटी6797) चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ रैपिड चार्जर दिया जाएगा।
13 मेगापिक्सल का प्योरसेल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का बीएसआई सेंसर
इसमें 13 मेगापिक्सल का प्योरसेल सेंसर है और एक 5 मेगापिक्सल का बीएसआई सेंसर है। प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का सेंसर तस्वीरें कैपचर करता है। वहीं, 5 मेगापिक्सल वाले सेंसर डेप्थ ऑफ फील्ड इंफॉर्मेशन जुटाने की है। बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए आपको अपर्चर एफ/1.2 से एफ/2.8 के बीच चुनना होगा। 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के साथ अच्छा काम करता है।
3GB RAM/ 32GB और 4GB RAM/ 64GB में
भारत में ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट 3GB RAM/ 32GB और 4GB RAM/ 64GB में आएगा। इसके 4GB RAM/ 64GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये होगी। माइक्रो एसडी कार्ड की जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 128GB तक की जा सकती है।
Lenovo K8 Note की कीमत भारत में 12,999 रुपये
Lenovo K8 Note की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है। ये एमेजन पर 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। भारत में ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट 3GB RAM/ 32GB और 4GB RAM/ 64GB में आएगा। इसके 4GB RAM/ 64GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये होगी।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, वाई-फाई, GPS, ऑडियो जैक दिया गया है. 4000mAh की बैटरी दी गई है।
No Comments