IPL 2018: KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने जो किया काबिलेतारीफ – दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की तारीफ में कहा कि ‘गौतम गंभीर ने केकेआर के लिए जो अर्जित किया है, वह काबिलेतारीफ है। वे एक बेंचमार्क छोड़ गए हैं।’ दरअसल दिनेश कार्तिक ने टीम की जर्सी लांच के मौके पर रविवार को कहा की ‘कप्तान होने के नाते टीम प्रबंधन मुझसे भी वही उम्मीद करेगा। मैं अपेक्षाओं से वाकिफ हूं। दबाव होना स्वाभाविक है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं ऐसे दौर में हूं, जहां मैं इससे निपट सकता हूं और अपनी टीम से सर्वोत्तम ले सकता हूं।’
यह भी पढ़े: IPL 2018: वार्नर के बाद SRH को लगा एक और झटका, इस खिलाडी ने किया इंकार
भारत को बनाया चैंपियन
उन्होंने आगे कहा एक कप्तान के तौर पर कम से कम प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीद की जाएगी। इससे पहले जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका में खेले गए टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में आखरी गेंद पर सिक्स लगाकर भारत को चैंपियन बनाया तभी से उन्हें आइपीएल का बेहद अहम् हिस्सा समझा जाने लगा। उनकी ऐसी ही कई काबिलियत के चलते टीम प्रबंधन ने उनसे भी वही उम्मीदे जताई हैं जो कभी उन्हें गंभीर से हुआ करती थी।
यह भी पढ़े: बॉल टैम्परिंग मामले के बाद वॉर्नर-स्मिथ की आँखों से झलका दर्द
सर्वोत्तम देने का प्रयास
श्रीलंका में खेली गई निदास टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से आईपीएल में चर्चा का विषय बने कार्तिक ने इसके जवाब में कहा, ‘निश्चित रूप से मैं भिन्न क्रम में बल्लेबाजी करूंगा। आइपीएल में मुश्किल हालातों से निपटना पड़ता है। दबाव का सामना करना पड़ता है। यहां हर कोई अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करता है। मैं भी यही कोशिश करूंगा। सभी को भूमिका अदा करनी होगी।‘
बता दे 2011 में केकेआर टीम से जुड़ने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने दो बार (2012, 2014) टीम को खिताब जिताया हैं। लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया। हालांकि फिर भी गंभीर इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करेंगे। जबकि कार्तिक को पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की जगह को भरना है। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि वह अपने करियर के उस मुकाम पर हैं जहां वो इस तरह की चीजों से समांजस्य बिठा सकते हैं।
No Comments