म्यूजिक लवर्स के लिए सस्ते दाम में पेश हैं Karbonn K9 Music 4G
Karbonn स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपनी K सीरीज़ का नया स्मार्टफोन K9 Music 4G लॉन्च कर दिया है। सस्ते दाम में म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर कार्बन ने इसे मार्किट में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत 4,990 रुपये रखी है। स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर दिया गया है। साथ ही ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर Saavn Pro का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए दिया जाएगा।
अभी पढ़े: Sharp S3 लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Saavn Pro पर तीन महीनों के लिए अनलिमिटेड म्यूजिक डाउनलोड के साथ Karbonn K9 Music 4G उपलब्ध है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन ब्लू और शैंपेन कलर में उपलब्ध है। Karbonn ने इस बजट स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर दिया है।
5-इंच FWVGA डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 5-इंच FWVGA (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Karbonn K9 Music 4G के रियर में ऑटो फोकस और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
1.3 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है तथा इसमें 2,200 एमएएच की बैटरी लगी है। स्मार्टफोन में एक 1.3 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Karbonn K9 Music 4G
Karbonn K9 Music 4G कई मोड से लैस है जैसे -कैमरा पैनोरमा, कॉन्टीन्युअस, फेस ब्यूटी और फेस डिटेक्शन आदि। इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 143.75×71.55×9.2mm और इसका वजन 170 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो है। इसके अलावा, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर भी मौज़ूद हैं।
No Comments