तो इस दिन लौट रहे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा, नए शो की रिलीज़ डेट आई सामने

कपिल शर्मा एक बार फिर से कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। क्योकि वह जल्द ही अपने नए शो से छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल, कपिल ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ वापसी कर रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा का यह सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। कल ही इस शो का एक नया टीजर रिलीज किया गया है।
अभी पढ़े: कंगना रनौत और राजकुमार राव को चढ़ा मेन्टल होने का बुखार, फिल्म की शूटिंग शुरू
इस नए टीज़र को देखकर दर्शको में इस शो को लेकर उत्सुकता बढ़ी हैं। इस उत्सुकता को और अधिक बढ़ाने के लिए हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। जिसमे इस शो की लॉचिंग डेट सामने आई है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा का यह कॉमेडी शो 25 मार्च को लॉन्च हो सकता है। इस खबर को जान कपिल शर्मा के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
अभी पढ़े: सलमान ही नहीं बल्कि रेखा भी करेगी धमाकेदार एंट्री, फिल्म में मिलेगा धर्मेद्र का साथ
इसके नए प्रोमो में कपिल शर्मा चाय और अखबार के लिए भी तरसते हुए नजर आए। इस अंदाज़ को देखकर ये तो तय हो चूका हैं की कपिल फिर से दुगुना कॉमेडी तड़का लगाते नज़र आने वाले हैं। और वह एक बार फिर से अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाने के लिए उत्साहित हैं। इसका प्रांरभ तभी हो गया था जब कपिल शर्मा के नए शो का टीजर आया था जिसमें वह कभी बस से तो कभी ऑटो से लटकते दिखाई दिए।
Ek naya twist, ek naya safar…
Par wahi @KapilSharmaK9
Fir hoga uske saath hansi ka safar shuru.#FamilyTimeWithKapilSharma jald hi sirf Sony Entertainment Television par. pic.twitter.com/dz7Z17Lgg1— Sony TV (@SonyTV) March 6, 2018
सूत्रों से पता चला हैं की कपिल का यह शो शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के शो ‘सुपर डांसर 2’ को रिप्लेस करेगा। क्योकि इस शो का फिनाले 24 मार्च को होगा। अपने नए शो के लिए कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा, ”मैं पिछले कुछ सालों में दर्शकों की ओर से मिले प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं। मैं सोनी एंटरनेटमेंट का भी धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मेरा साथ दिया।”
No Comments