IPL 2018: ऑरेंज कैप से लेकर पर्पल कैप तक, इन खिलाडियों की रहेगी रोचक दौड़

आईपीएल-11 के मैचों के साथ ही इस वर्ष ऑरेज और पर्पल कैंप की दावेदारी के लिए रोचक दौड़ देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। आईपीएल-10 की बात करें तो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों से लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
अभी पढ़े: सनी लियोनी बनी तीन बच्चों की मां…. सोशल साइट्स पर तस्वीर वायरल
सीजन-11 में कुछ ऐसे धाकड़ बल्लेबाज जो ऑरेज कैंप के लिए प्रबल दावेदार हैं, जिनमें से 7 नाम ये हैं- विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, सुरेश रैना, क्रिस गेल और अजिंक्य रहाणे। जबकि गेंदबाजी पक्ष की बात की जाए तो उनमे पर्पल कैंप की दावेदारी के लिए रोचक दौड़ में 7 नाम ये हैं- भुवनेश्वर कुमार, मिचेल मैकक्लेघन, इमरान ताहिर, मोर्ने मोर्कल, लसित मलिंगा, मोहित शर्मा और राशिद खान।
अभी पढ़े: अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली पहुंचे श्रीदेवी के घर, देखे तस्वीर
विश्व क्रिकेट की निगाहें इस बार IPL के सीजन-11 में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर टिकी हैं। क्योकि इस बार बल्लेबाजो और गेंदबाजों के द्वारा पहले मैच से ही शानदार प्रदर्शन करने के साथ साथ अपनी टीम, देश और फैंस को झूमने का मौका मिलेगा। वैसे वॉर्नर और भुवनेश्वर ने आईपीएल-10 में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की कहीं इस बार भी ऑरेंज और पर्पल कैप सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी के पास न चली जाए।
आंकड़ों को देखा जाए तो रनों के मामले में विराट कोहली 149 मैचों में कुल 4418 रन पर, डेविड वार्नर 114 मैचों में 4014 रन पर, क्रिस गेल 101 मैचों में 3626 रन पर, अजिंक्य रहाणे 111 मैचों में कुल 3057 रन पर, तो सुरेश रैना 161 मैचों में कुल 4540 रन पर हैं। वही विकेट के मामले में लसित मलिंगा 110 मैचों में 154 विकेट पर, अमित मिश्रा 126 मैचों में 134 विकेट पर, हरभजन सिंह 136 मैचों में 127 विकेट पर, भुवनेश्वर कुमार, 90 मैचों में 111 विकेट पर, वही पियूष चावला 129 मैचों में 126 विकेट पर बने हैं।
No Comments