4G Volte के साथ पेश हैं Intex का बजट स्मार्टफोन Elyt E6

तकनीक की समझ रखने वाले ग्राहकों के लिए भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Elyt E6 को 4G Volte के साथ 6,999 रुपये में भारतीय मार्किट में उतारा। यह फोन ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 15 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत में पहली डुअल फ्रंट कैमरा और दूसरी पॉवर के लिए 4,000mAh Li-Po की बैटरी है।
इसे भी पढ़े: Huawei का लेटेस्ट स्मार्टफोन Nova 2s अब भारतीय मार्किट में
एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Intex Elyt E6 में 5 इंच IPS डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन (720×1280 पिक्सल) है और यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। 3 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
कैमरा सेटअप की बात करे तो इसके रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेंसर भी फ्लैश के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में बेहतर पोट्रेट लेने वाले सॉफ्टवेयर के साथ 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Intex Technologies की निदेशक निधि मरक डेय का मानना हैं की, ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए डिजायन और तकनीक की समझ रखने वाले युवाओं के लिए Intex Elyt E6 को बाजार में उतारा है। इसमें USB OTG भी सपोर्ट करता है। वही इसकी 4,000mAh बैटरी के लिए कंपनी का दावा करती है कि ये स्मार्टफोन को 12 दिन का स्टैंडबाई बैटरी लाइफ देती है।
No Comments