Honor 9 Lite – कीमत, विशेषताएं व विशेष विवरण

18:9 बेजेल-लेस स्क्रीन और चार कैमरे के साथ Honor ने एक नया स्मार्टफोन 9 Lite चीनी बाज़ार में पेश किया है। इससे पहले हॉनर ने इसी साल जून में अपना स्मार्टफोन Honor 9 पेश किया था। जबकि इसमें पतले किनारे वाला डिस्प्ले और दो रियर व दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। यह Android 8.0 Oreo बेस्ड EMUI 8.0 दिया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं। यह स्मार्टफोन चीनी मार्किट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Honor 9 Lite में Huawei HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है। इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं – एक वैरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी दी गई है। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत लगभग 11,667 रुपये और 4GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत लगभग 14,600 रुपये रखी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस स्मार्टफोन के तीसरे वैरिएंट मतलब 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को करीब 17,500 रूपये में उपलब्ध कराया जाएगा। Honor 9 Lite नेवी ब्लू, सीगुल ग्रे, मैजिक नाईटफाल और पर्ल व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 151×71.9×7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।
Honor 9 Lite में IPS डिस्प्ले के साथ 5.6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। फोटोग्राफी की बात करें तो यह स्मार्टफोन चार कैमरे के साथ आता है। इसके रियर और फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे दोनों ही कैमरे के प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा लेंस 2 मेगापिक्सल है।
रियर और फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप में पीडीएएफ, एचडीआर, डिजिटल जूम, bokeh इफेक्ट, स्माइल कैप्चर, वॉयस कैमरा, बर्स्ट मोड और स्लो मोशन वीडियो शूटिंग फीचर मौजूद है। हाईब्रिड सिम स्लॉट वाले इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए Mali T830-MP2 दिया गया है। वही पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,000m Ah की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़े: Motorola ने भारत में Moto X4 को किया लॉन्च, ये है स्मार्टफोन की ख़ासियत
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
No Comments