‘बाहुबली’ के राणा डग्गुबाती लेकर आ रहे हैं ‘हाथी मेरे साथी’….. फर्स्ट लुक आउट

1971 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ के टाइटल वाली नई फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इस फिल्म की घोषणा के साथ ही राणा दग्गुबती ने ‘हाथी मेरे साथी’ का फर्स्ट लुक आउट किया है। इस पोस्टर में राणा डग्गुबाती बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े: करीना-सैफ के साथ तैमूर की बर्फीली मस्ती…. स्विटज़रलैंड में होगा नए साल का जश्न
फिल्म के अभिनेता मुताबिक ये फिल्म एक इंसान और हाथी के रिलेशनशिप पर आधारित है। इसकी कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग थाइलैंड में हुई। इससे पहले राणा डग्गुबाती ने फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लादेव के किरदार से जमकर वाहवाही लूटी।
इसे भी पढ़े: ‘पद्मावती’ में ऐतिहासिक तथ्यों की समीक्षा….. चुना गया जयपुर के इन इतिहासकारों को
राणा डग्गुबत्ती ने ट्विटर पर फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी किया है। तस्वीर में राणा एक विशालकाय हाथी के दोनों सींगों के बीच बैठे खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘नए साल में नई कहानी बताने को तैयार। ‘हाथी मेरे साथी’ में बनदेव से मिलिए’।
Entering the new year with a great new story to tell. Introducing #Bandev from #HaathiMereSaathi #HaathiMereSaathiFL pic.twitter.com/7jITiEc82K
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 31, 2017
यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी। फिल्म के फर्स्ट लुक फिल्म के बारे में साफ पता चल रहा है, ये वाकई काफी दिलचस्प भी है। फिल्म को प्रभु सोलोमन डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।
No Comments