‘हेट स्टोरी 4’ का फर्स्ट लुक आउट, उर्वशी रौतेला नजर आईं बोल्ड लुक में

एक्टर-मॉडल उर्वशी रौतेला की अगली फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। बता दे लगातार बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली हेट स्टोरी सीरीज का चौथा पार्ट 9 मार्च को रिलीज होगा। फिल्म में उर्वशी रौतेला थ्रिलर, बोल्ड और हॉटनेस का जलवा बिखेरती हुई नजर आएगी। जबकि इनके अपोजिट करण वाही नजर आने वाले है। फिलहाल उर्वशी रौतेला के बोल्ड अवतार के साथ इसका पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमे केवल चेहरे की झलक दिखाई गई है।
अभी पढ़े: टाइगर श्रॉफ का 2018 में धमाका……. आ रही हैं ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’
पोस्टर में देखा जा सकता हैं की फिल्म का ट्रेलर 27 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। जबकि फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी। इतना ही नहीं, बल्कि सनी देओल के साथ ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली उर्वशी रौतेला, सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ में भी स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी। ‘हेट स्टोरी-4’ से पहले उर्वशी ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016)’ में भी नजर आ चुकी हैं।
अभी पढ़े: रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के बाद हुए एक साथ…… अब कर रहे हैं भरपूर मस्ती
फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें उर्वशी रौतेला नजर आ रही हैं। फिल्म को विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है। करण वाही और उर्वशी रौतेला स्टारर ‘हेट स्टोरी’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उससे पहले जरा इसके फर्स्ट पोस्टर पर गौर कीजिए।
Nothing will compete with HATE this time. Get ready for Hate Story IV trailer in 3 days. #HateIsComing @TSeries @hatestoryiv #HATESTORYIV #Tasha pic.twitter.com/340s94fLia
— URVASHI RAUTELA TASHA (@urvashimrautela) January 24, 2018
#NewProfilePic pic.twitter.com/V8tQmgMFR0
— URVASHI RAUTELA TASHA (@urvashimrautela) January 24, 2018
फिल्म से एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जिन्हें ‘डैडी कूल मूंडे फूल’ और ‘टाइगर’ के लिए पहचाना जाता है। इसके अलावा फिल्म में करण वाही, उर्वशी रौतेला, सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
No Comments