Gionee का नया 4G स्मार्टफोन P7 Max

चीनी स्मार्टफोन मेकर Gionee ने भारतीय मार्केट में अपना नया 4G स्मार्टफोन P7 Max प्रांरभ कर दिया हैं। नेपाल में लॉन्च किए जाने के बाद यह स्मार्टफोन गोल्ड व ग्रे-ब्लू कलर वेरिएंट में देशभर के रिटेल स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन वेबसाइट पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध है।
अभी पढ़े: डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Micromax का Canvas Infinity Pro
दिवाली से पहले ही जिओनी को उम्मीद थी कि इसके हाईटेक फीचर्स भारतीय यूजर्स को बेहद पसंद आ सकते हैं क्योकि इसके ऊपर कंपनी की एमिगो यूआई 3.2 स्किन दी गई हैं।
मल्टी टास्किंग के लिए Gionee P7 Max में 3GB रैम के साथ Octa-core MT6595 प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर की स्पीड 2.2 GHz है। ग्राफिक्स के लिए G6200 GPU दिया गया है। 3 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का डाइमेंशन 154 x 76.8 x 8.8 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।
हाईटेक फीचर्स से लैस यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है, जो भारत के 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। डुअल माइक्रो सिम और डुअल स्टैंडबाय के साथ फोन का डाइमेंशन 154 x 76.8 x 8.8 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (720 x 1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का HD IPS डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 400 PPI है।
फोटोग्राफी के लिए Gionee P7 Max में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश उपलब्ध रहेगा। वही 3100 एमएएच की बैटरी फोन को पावर देने का काम करेगी।
नेपाल से बाहर दूसरे बाजारों में इस फोन की उपलब्धता को लेकर खुलासा हो गया है। जी हां, Gionee का यह स्मार्टफोन देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए GPS, Bluetooth 4.1, Wi-Fi 802.11n, Wi-Fi Direct, 4G LTE, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
No Comments