FIRST LOOK: इस फिल्म से होगा सनी देओल के बेटे करण देओल का बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं। इतना ही नहीं, करण की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को खुद सनी देओल डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के दो नए पोस्टर जारी हुए हैं। जिन्हें देखने के बाद दर्शक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, पोस्टर देखकर साफ़ हैं की करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल के दिल के पास’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी।
इसे भी पढ़े: TRAILER: सस्पेंस से भरपूर हैं क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘बदला’ का ट्रेलर
करण देओल की डेब्यू फिल्म
इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए तरण आदर्श ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट् से ट्वीट करते हुए लिखा “सनी देओल ने बेटे को लॉन्च किया … पहले #PalPalDilKePaas के पोस्टर देखें …
Sunny Deol launches son… First look posters of #PalPalDilKePaas… Stars Karan Deol and Sahher Bambba… Directed by Sunny Deol… Produced by Zee Studios and Sunny Sounds P Ltd… 19 July 2019 release. pic.twitter.com/SUqErgrG7U
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2019
सितारे करण देओल और साहेर बंबा … सनी देओल द्वारा निर्देशित … ज़ी स्टूडियोज़ और सनी साउंड पी लिमिटेड द्वारा निर्मित … 19 जुलाई 2019 रिलीज़।
इसे भी पढ़े: Azadi: ‘गली बॉय’ के नए गाने में एक बार फिर रैपर लुक में सामने आए रणवीर सिंह
फिल्म में करण के साथ नयी अभिनेत्री सहर लांबा नजर आयेंगी जिनका सेलेक्शन ऑडिशन के माध्यम से हुआ है। वही, बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए सनी देओल ने कड़ी मेहनत की हैं और एक्टिंग की हर बारीकी सिखाई हैं।
No Comments