दिलीप कुमार से मिलने उनके घर गए शाहरुख खान….. तस्वीर वायरल

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार से मिलने सुपरस्टार शाहरुख खान हालही में उनके घर गए। अभी इससे जुडी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है। जिसमे शाहरुख और दिलीप कुमार की मुलाकात के दौरान की तस्वीरें को देखा जा सकता हैं। बता दे शाहरुख इससे पहले भी दिलीप कुमार से मिलने उनके घर जा चुके हैं। दरअसल शाहरुख़ खान दिलीप कुमार के घर उनसे खैरियत पूछने पहुंचे।
अभी पढ़े: ऑटो ना मिलने पर बस में लटके कॉमेडियन कपिल शर्मा……. वीडियो वायरल
दिलीप कुमार की तबीयत पिछले कई महीनों से ठीक नहीं है। जिसके चलते 95 वर्षीय दिलीप साहब का हालचाल जानने शाहरुख खान उनके घर पहुंचे। इसकी जानकारी उनके ट्विटर पेज पर दी गई। तस्वीर में शाहरुख और दिलीप साहब साथ नजर आ रहे हैं। इसमें शाहरुख ने उनका हाथ थाम रखा है।
अभी पढ़े: ‘फ्यूचर के म्यूजिशियन्स’ की तस्वीरें वायरल….. इस बड़े फिल्मकार ने किया इनको शेयर
शाहरुख खान, दिलीप साहब को अपना आइडल मानते हैं। इस दौरान शाहरुख ने उनके साथ काफी वक्त गुजारा, इसकी जानकारी सायरा बानो ने ट्विटर पर दी। तस्वीर में किंग खान और दिलीप साहब एक साथ नज़र आ रहे है। उन्होंने उनका हाथ थाम कर एक फोटो भी खिंचवाई है।
.@iamsrk came to visit Saab at home today. -FF pic.twitter.com/GLrnqu1Ln2
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) February 12, 2018
दिलीप साहब की फिल्मो की बात की जाए तो अपने करियर में दिलीप कुमार ने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह ‘अंदाज’, ‘बाबुल’, ‘दीदार’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आए। बतौर अभिनेता आखिरी बार वह 1998 की फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।
No Comments