‘रेस 3’ के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं बॉबी देओल, यूं बनाई दमदार बॉडी

फिल्म “रेस 3” की चर्चा तो आप पिछले साल 2017 से सुन रहे हैं और अब तो फिल्म में सलमान खान के साथ बॉबी देओल भी अपनी दमदार एक्टिंग, एक्शन का ज़ोर आजमाने वाले है। पर क्या आप जानते हैं कि सलमान ने ही नहीं बल्कि बॉबी ने भी इस फिल्म के लिए दमदार बॉडी बनाई हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो किया हैं।
यह भी पढ़े: पागलपंती वाला अंदाज़ लिए फिर लौटे राजकुमार राव और कंगना रनौत…. फिल्म हैं ‘मेंटल है क्या’
बॉबी ने फिटनेस के लिए हर रोज कई घंटे जिम में वर्कआउट किया। जिसमे डेड लिफ्ट, बेंच प्रेस, स्क्वेट्स और अन्य कठोर प्रैक्टिस शामिल हैं। रोजाना कार्डियो और मसल्स को मजबूत बनाने के लिए वेटलिफ्ट किया करते। अब तो खबरें यहां तक हैं की बॉबी इस फिल्म के किसी सीन में शर्टलेस भी नजर आने वाले हैं। बता दे इस फिल्म का निर्देशन जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: Viral Video: ‘धड़क’ के शूट के दौरान जान्हवी कपूर के साथ नज़र आए ईशान खट्टर
बॉबी इन दिनों ‘रेस 3‘ के लिए खूब मेहनत कर रहे है। बता दें कि कुछ देर पहले ही बॉबी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिनको देखकर तो साफ है कि वह फिल्म सभी को हैरान करने वाले हैं। इन तस्वीरों में बॉबी देओल परफेक्ट बॉडी के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि बॉबी ने अपनी तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें वह आलिम हकीम के साथ नजर आ रहे हैं।
इस एक्शन- थ्रिलर फिल्म में बॉबी एक परफेक्ट 6 पैक एब्स के साथ नजर आने वाले हैं। इसके लिए वह इन दिनों जिम में खूब पसीना भी बहा रहे हैं। ‘रेस 3’ में सलमान और बॉबी के अलावा जैकलीन फर्नांडीस मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा डेजी शाह, साकिब सलीम और अनील कपूर भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे।
No Comments