डुअल कैमरे और 1.5 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ Asus का Zenfone Max Plus (M1)

Asus ने रूस में अपना नया स्मार्टफोन ZenFone Max Plus (M1) डुअल कैमरे और एक 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है। एक बड़ी खासियत के तौर पर इस स्मार्टफोन में 4130mAh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी के लिए कंपनी दावेदार है कि 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दिया जाएगा। मतलब वीडियो देखने के शौकीन इसका भरपूर लाभ ले सकेंगे।
इसे भी पढ़े: 6GB रैम के साथ Honor का बहु-प्रतीक्षित मिड-रेंज स्मार्टफोन V10
जैसा की हमने बताया इसे MediaTek MT6750T प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया। वही ग्राफिक्स के लिए Mali-T860 MP2 GPU दिया गया है। Asus Zenfone Max Plus (M1) को 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम वैरियंट में पेश किया गया है।
इसके रैम वैरियंट को क्रमशः दो स्टोरेज वेरिएंट 16GB और 32GB में पेश किया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है।
ZenFone Max Plus (M1) में 5.7-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है और 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट में भी f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, A-GPS और Micro-USB पोर्ट मोजूद है। सेल्फी के दीवानो को इसमें स्किन टोनिंग, स्मूदिंग, लाइटनिंग और आई करेक्शन जैसे बेहतरीन प्री-लोडेड फीचर्स भी मिलेंगे। ZenFone Max Plus (M1) एंड्रॉयड 7.0 नूगट बेस्ड ZenUI पर चलता है। इसका डाइमेंशन 152.6 x 73 x 8.8 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम है।
No Comments