Apple का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone X

ऐपल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone X भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए 89,000 रुपये से शुरू होगा। यह हैंडसेट कई नई तकनीक से लैस है जिसमें बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और फेस आईडी शामिल हैं। iPhone X के 64GB वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये है, जबकि 256GB वैरिएंट 1 लाख 2 हजार रुपये में मिलेगा। ऐपल ने इसमें फेशियल रिकॉग्निशन के लिए फेस आईडी दिया है।
अभी पढ़े: दो रियर कैमरे के साथ पेश हैं Huawei Honor 7X
दरअसल कंपनी ने इसके लिए डुअल कोर कस्टम चिपसेट लगाया है जो चेहरे को पहचानने का काम करता है। इस स्मार्टफोन को बेहतर रिव्यू मिल रहे हैं और लोगों यह पॉपुलर भी हो रहा है।
iPhone X सुपर रेटिना डिस्प्ले और फेस आईडी से लैस है। हैंडसेट में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125×2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में नहीं देखने को मिला।
iPhone X के फ्रंट और बैक में ग्लास डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही इसके किनारे सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील के बने हैं। iPhone X वॉटर रेजिस्टेंट है और यह दो कलर वैरिएंट स्पेस ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध होगा।
कैमरे में खास तरीके का IR सिस्टम दिया गया है जो चेहरे पर एक बीम के जरिए अंधेरे में भी आपको पहचान कर अनलॉक हो जाता है। इसके अलावा इसमें होम बटन नहीं दिया गया है।
iPhone X के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला। फोन में आपको 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमे पिक्सल डेंसिटी पिछले किसी भी आईफोन से ज्यादा है। कंपनी ने पहली बार इसमें ओलेड डिस्प्ले लगाया है जैसी उम्मीद भी की जा रही थी।
No Comments