संजू का एक और पोस्टर जारी, ऐसे थे नौजवान संजय दत्त
फिल्म संजू को लेकर लंबे समय से लोगों में उत्सुकता थी और कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीज़र रिलीज होने पर दर्शको का भरपूर प्यार मिला हैं। इसके बाद फिल्म के पोस्टर लगातार सामने आ रहे हैं जिनमे संजय दत्त के अलग अलग अवतार में रणबीर कपूर को देख कर हैरान हो गए। हाल ही में फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी हैं इस पोस्टर में भी संजय दत्त के लुक में रणबीर सिंह कमाल लग रहे हैं।
इसे भी पढ़े: सोनम कपूर ने अपने होने वाले पति के साथ किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल
पोस्टर की बात करे तो इसमें संजय दत्त का नौजवान वाला लुक दिखाई दे रहा हैं और रणबीर इस तस्वीर में काले रंग का कोट – पेंट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस फिल्म में अब तक का ये रणबीर का सातवा लुक है। रणबीर ने संजय दत्त को इतने बेहतरीन तरीके से कॉपी किया है कि वो बिल्कुल हूबहू संजय दत्त ही लग रहे है। अपने लगभग सभी पोस्टर्स में रणबीर कपूर ने संजय दत्त को कॉपी करने में कामयाबी ही हासिल की है।
इसे भी पढ़े: फिल्म परमाणु की रिलीज डेट हुई फाइनल साथ ही आ गया नया पोस्टर
यह पोस्टर फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट (ट्विटर) पर अपलोड किया हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘1981 में आज के ही दिन संजय दत्त की रॉकी रिलीज हुई थी। देखिए रणबीर कपूर का वही अवतार” धीरे धीरे करके रणबीर का एक एक लुक सोशल मिडिया पर सामने आ रहा हैं।
This day in 1981 released Sanju’s first film ‘Rocky’. Here is Ranbir in that look. #Sanju #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/yZSw7vNK0h
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 8, 2018
संजय दत्त के हर लुक के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है और जिस तरह से रणबीर ने अपने लुक और बॉडी पर काम किया उसे देख कर बॉलीवुड ने उनकी जमकर तारीफ़ की। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, परेश रावल और करिश्मा तन्ना जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
No Comments