फिल्म “संजू” का एक और पोस्टर जारी …. अब इस लुक में आये रणबीर नजर
फिल्म संजू से रणबीर का एक और नया लुक सामने आया हैं। इस लुक में रणबीर कपूर, संजय दत्त के लंबे बालो के स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं साथ ही, संजय दत्त की तरह उनकी गहरी और भारी आखें सीधे कैमरे की तरफ देख रही हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीज़र आया तो लोग संजय दत्त के अलग – अलग अवतार में रणबीर कपूर को देख कर हैरान हो गए l और अब उनके अलग अलग नये लुक सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़े: एक बार फिर 71वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या सोनम और दीपिका का तड़का
ये लुक भी संजय दत्त के 90 के दशक का ही है। इस फिल्म में अब तक का ये रणबीर का चौथा लुक है। इस पोस्टर को जारी करते हुये राजकुमार हिरानी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि कल फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त के मुन्नाभाई स्टाइल में नजर आएंगे।इस फिल्म में रणबीर कपूर कई लुक में नजर आने वाले हैं। धीरे धीरे करके रणबीर का एक एक लुक सोशल मिडिया पर सामने आ रहा हैं।
यह भी पढ़े: टोटल धमाल होगा में अब बड़ा धमाल, 18 साल बाद अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित
90 के दशक इस लुक में भी रणबीर के बड़े बड़े बाल दिखाई दे रहे हैं। संजय दत्त के हर लुक के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है और जिस तरह से रणबीर ने अपने लुक और बॉडी पर काम किया उसे देख कर बॉलीवुड ने उनकी जमकर तारीफ़ की। इस फिल्म का टीजर भी लोगों को खूब पसंद आया और एक मिनट 25 सेकेंड के इस टीज़र में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के यंग डेज़ से लेकर उनके पुणे के येरवडा जेल में कैदी होने तक की कहानी बताई है।
Another one of Ranbir as #Sanju in the 90’s. Coming up tomorrow is Ranbir as Munnabhai. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/DXtcM9eWuQ
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 3, 2018
इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला, परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में सोनम कपूर, करिश्मा तन्ना और विकी कौशल भी स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगे। फिल्म ‘संजू’ 29 जून 2018 को रिलीज होगी। इसके अलावा रणबीर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
No Comments