अंबानी की ग्रैंड पार्टी मे इस तरह नज़र आए बॉलीवुड के कई सेलेब्स
भारत के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी तय हो गई है। मगर उससे पहले अंबानी के बेटे आकाश की एंगेजमेंट सेरेमनी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से 24 मार्च यानी शनिवार को हुई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश ने 24 मार्च को गोवा में सगाई कर ली है।
यह भी पढ़े: Trailer: हॉरर-कॉमेडी फिल्म का तड़का लगाने आए अभय और पत्रलेखा
शिरकत करने पहुंचे बड़े सेलेब्रिटीज
हालही में मुंबई स्थित अंबानी हाउस एंटिला में सोमवार रात आकाश और श्लोका मेहता के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन हुआ। इस खूबसूरत जश्न में आमंत्रित कई बॉलीवुड पर्सनैलिटीज एक साथ शिरकत करने पहुंचे। जिनमे शाहरुख खान के साथ पत्नी गौरी खान, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ बेटी आराध्या बच्चन, जबकि कैटरीना कैफ, करण जौहर, जॉन अब्राहम, जहीर खान, किरण राव, करण जौहर समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: कपिल शर्मा के नए शो को देखकर निराश हुए फैंस
शादी साल के अंत तक
यह पार्टी मुकेश अंबानी के एंटिला में रखी गई थी। यहाँ इन बड़े सेलेब्रिटीज ने पार्टी में पहुंचकर आकाश और श्लोका को बधाई दी। इन सितारों के पहुंचने से पहले श्लोका मेहता और आकाश अंबानी मीडिया के सामने आए और तस्वीरें दीं। सगाई के एक दिन बाद श्लोका और आकाश अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। खबरों की माने तो आकाश और श्लोका की शादी साल के अंत तक हो जाएगी।
#AkashAmbani pic.twitter.com/EwLXHhorQz
— Nita Mukesh Ambani (@NitaMAmbani) March 25, 2018
बता दें, डायमंड किंग रसेल मेहता और मोना मेहता के तीन बच्चे हैं। इनमें श्लोका सबसे छोटी हैं यानी तीसरे नंबर की हैं। वहीं आकाश देश के सबसे धनी उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं।
No Comments