‘पैडमैन’ के गाने पर रणवीर सिंह और अक्षय का डांस वीडियो…… हो रहा हैं वायरल

जैसा की आप सभी जानते हैं की आज 9 फ़रवरी के दिन देशभर में अक्षय की फिल्म पैडमैन का बोलबाला रहने वाला हैं। क्योकि आज ही फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया हैं। इसी बीच रिलीज़ के दिन को अधिक खास बनाते हुए रणवीर सिंह ने अक्षय कुमार के साथ एक वीडियो शेयर किया है।
इसे भी पढ़े: इस फ़िल्मी टीजर के साथ देशभक्ति को जगाने आए अक्षय कुमार
इस वीडियो में पद्मावत के ख़िलजी अवतार (रणवीर सिंह) और पैडमैन के सुपरहीरो (अक्षय कुमार) का डांस दिखाई देने वाला हैं। बता दे इस वीडियो के माध्यम से यह दोनों फिल्म का प्रमोशन करते नज़र आ रहे है। यह दोनों फिल्म ‘पैडमैन’ के टाइटल ट्रैक सुपर हीरो पर हाथ में सैनिटरी नैपकिन लिए नाच रहे हैं।
इसे भी पढ़े: अब ऋतिक रोशन करायेंगे IIT की कोचिंग…… नया लुक वायरल
रणवीर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकॉउंट पर साँझा करते हुए लिखा हैं “मेरे सुपरहीरो के लिए शुभकामनाए, अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन आज सिनेमाघरों में चुकी हैं।”
आपको याद होगा की इससे पहले अक्षय की यह फिल्म रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली थी लेकिन उस समय अक्षय ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा लिया था। और इसके लिए उन्होंने अक्षय कुमार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था।
No Comments