Alia’s 25th Birthday: आज आलिया ने नहीं, बल्कि करण जौहर ने दिया फैंस को तोहफा

साल 2012 में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। आज के दिन उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं की कब आलिया किसी सरप्राइज से उन्हें खुश करें। लेकिन उससे पहले यह काम बड़े फिल्मकार करण जौहर ने कर दिया हैं।
इसे भी पढ़े: Omerta Trailer: खतरनाक आंतकवादी के रोल में नज़र आए राजकुमार राव
जी हां, आज आलिया भट्ट के जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने उनके फैंस को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल करण ने आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘राजी’ में उनका लुक शेयर किया है। 6 साल के अपने छोटे से करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने वाली आलिया इस फिल्म में एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही है। जबकि इसमें आलिया के साथ विक्की कौशल लीड रोल में है।
On Alia’s 25th Birthday, here’s her look from RAAZI. Happy Birthday Alia Bhatt! @aliaa08 @meghnagulzar @dharmamovies @JungleePictures @apoorvamehta18 pic.twitter.com/DkcgcEBbA6
— Karan Johar (@karanjohar) March 15, 2018
इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में उनके साथ उनकी मां सोनी राजदान भी सिल्वर पर्दे पर दिखेंगी। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म ‘राजी’ की कहानी एक कश्मीरी लड़की की है जो एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से शादी करती है। इसके लिए फिल्म की शूटिंग पंजाब, कश्मीर और मुंबई में की जा रही है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है।
And here’s another one from Raazi. But it’s just the beginning #Raazi @aliaa08 @meghnagulzar @dharmamovies @JungleePictures @apoorvamehta18 pic.twitter.com/3tfBXFLnIH
— Karan Johar (@karanjohar) March 15, 2018
इसके लिए करण जौहर ने दो लुक जारी किये हैं। इसके पहले लुक के लिए करण लिखते हैं “आलिया के 25 वें जन्मदिन पर, यहां वह ‘राज़ी’ से दिखती है। जन्मदिन मुबारक आलिया भट्ट!” वही दूसरे लुक के लिए लिखा हैं “और यहाँ राजी से एक और है। लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है।”
No Comments