अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के सेट से फोटो वायरल…. इस दिन होगी रिलीज़

सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ को लेकर हालही में बड़ा खुलासा किया गया हैं। और ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद खिलाडी कुमार ने किया हैं। फिल्म के निर्माताओं के साथ साथ अक्षय ने सोशल मिडिया पर इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर फैंस को भेजी है।
यह भी पढ़े: BlackMail Trailer: सरप्राइज के चक्कर में इरफ़ान खान बने ब्लैकमेलर, देखे वीडियो
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 21 मार्च को रिलीज होनी हैं मगर इस वर्ष नहीं बल्कि अगले साल 2019 में। अनुराग सिंह द्वारा डायरेक्ट ‘केसरी’ एक पीरियड ड्रामा है। उन्होंने करण जौहर के प्रोडक्शन की ‘केसरी’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म 21 मार्च, 2019 को होली के मौके पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़े: खून से लथपथ चेहरे वाली अनुष्का शर्मा…. ‘परी’ का नया पोस्टर out
अक्षय ने गुरुवार को एक पिक्चर साझा किया, जिसमें लिखा हैं, “आज सेट पर मासूम मुस्कानें। भारत की कुछ महान लड़ाइयों में से एक, सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित केसरी में ये मासूम अफगानी बच्चों का किरदार निभा रहे हैं।” ‘केसरी’ में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी।
अक्षय कुमार की इस फिल्म की घोषणा साल 2017 की शुरुआत में हुई थी। इस फिल्म में अक्ष्य मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। बता दें कि बैटल ऑफ सारागढ़ी पर इस समय बॉलीवुड में तीन फिल्में बन रही हैं। एक फिल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे जबकि दूसरी में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा तीसरी फिल्म में अजय देवगन मुख्य किरदार निभायेंगे।
No Comments