हीरिए के बाद रेस 3 का दूसरा गाना सेल्फिश के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन होगा जारी
रेस 3 के सांग हीरिए की धूम के बाद फिल्म का एक और गाना ‘सेल्फिश’ जल्द ही रिलीज जा किया जा रहा हैं। यह एक रोमांटिक गाना हैं। इस नये गाने को सामने आने में बस अब एक दिन का और इंतजार बचा है। रेस 3 ट्रेलर रिलीज के बाद अब फैंस के सामने बैक टू बैक धमाका किया जा रहा है। जिससे दर्शक लोग भी फिल्म को देखने के लिए अभी से उत्साहित हो रहे हैं।
इसे भी पढ़े: फैट से फिट हुईं सोनाक्षी सिन्हा, ‘दबंग-3’ में दिखेगा नया लुक
फिल्म के इस गाने के बोल खुद सलमान खान ने ही लिखे हैं जबकि इसमें आवाज आतिफ असलम और सलमान खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड लुलिया वंतूर ने दी हैं। सलमान खाने ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर दस्तक देते हुये रेस 3 के नए गाने ‘सेल्फिश’ का फर्स्ट लुक जारी किया और बताया कि शुक्रवार को ये गाना रिलीज होगा।
इसे भी पढ़े: कार्तिक आर्यन की मन्नत हुई पूरी, करीना कपूर के साथ इस फिल्म में करेंगे
गाने को कोरियोग्राम किया रेमो डिसूजा ने और म्यूजिक विशाल मिश्रा ने किया हैं। इस गाने में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा बॉबी देयोल भी नजर आएंगे। इससे पहले भी सलमान खान ने अपनी दो फिल्मे वीर और चंद्रमुखी की कहानी लिख चुके हैं हालिंका ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी।
Is it fair to be SELFISH when it comes to LOVE?@itsaadee will take you on a magical romantic journey with the new #Race3 song #Selfish. Out this Friday!@BeingSalmanKhan @Asli_Jacqueline @thedeol @IuliaVantur @VishalMMishra @remodsouza @RameshTaurani @tipsofficial #Race3ThisEid pic.twitter.com/WTlyfK0cre
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) May 23, 2018
रेस 3 में सलमान खान ने एक्टिंग और राइटिंग के अलावा इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का भी जिम्मा उठाया है। रेस वर्ष 2008 में रिलीज हुई और इसके बाद 2013 में रेस 2। अब ठीक पांच साल बाद 2018 में रेस 3 रिलीज होने वाली है। इस बार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस सीरिज से जुड़ हैं और रेस 3 का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया हैं। रेस सीरिज़ की फिल्मों की कहानी में डबल क्रॉस, षड्यंत्र, धोखा होता है और यही सब रेस 3 में भी देखने को मिलेगा।
No Comments