गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं अभिनेता इरफान खान, ट्वीट कर दी जानकारी
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने ट्वीट करके किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की खबर फैंस को दी है। इस ट्वीट के बाद से ही उनके फैन्स काफी चिंतित हैं और उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं। आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से इरफान खान घर पर आराम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े: पागलपंती वाला अंदाज़ लिए फिर लौटे राजकुमार राव और कंगना रनौत…. फिल्म हैं ‘मेंटल है क्या’
दरअसल इरफ़ान ने इस ट्वीट में लिखा है- कभी-कभी आप जब जागते हैं तो ज़िंदगी आपको करारा झटका देती है। पिछले पंद्रह दिनों से, मेरी ज़िंदगी एक रहस्मय कहानी बनी हुई है। ये मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों के लिए मेरी खोज मुझे दुर्लभ बीमारी की तरफ़ ले जाएगी। मैंने कभी हार नहीं मानी है और अपनी पसंद की चीज़ें करने के लिए हमेशा लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा।
इसे भी पढ़े: श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार out….. फिल्म में ऐसे निभाएगी ‘बाहुबली’ का साथ
उन्होंने आगे लिखा हैं की मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और हम सही रास्ता ढूंढने में लगे हुए हैं। इन मुश्किल हालात में कृपया, कयासबाज़ी ना करें, क्योंकि जांचों के अंतिम परिणाम आने के बाद हफ़्ता-दस दिन में मैं ख़ुद अपनी कहानी आपके साथ बाटूंगा। तब तक मेरे लिए प्रार्थना करें।
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
इरफान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे किसी गंभीर बीमारी की जकड़ में हैं। ये बीमारी बहुत ही कम लोगों को होती है। 51 साल के एक्टर ने ट्वीट कर बताया कि वह और उनका परिवार उनकी बीमारी की खबर से काफी विचलित हैं।
No Comments