Aamir Khan Birthday Special: इंस्टाग्राम पर डेब्यू करते ही आमिर खान का धमाका शुरू

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर किसी को आज के दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं ताकि वह आमिर द्वारा दिए गए तोहफे को देख सके। ऐसे में आमिर भी अपने चाहते वालों की ख्वाइशों का ध्यान रखते हुए उनके लिए कुछ स्पेशल करते नज़र आते हैं। जिसका सबूत हालही में सबसे खास सोशल मिडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर देखा गया।
इसे भी पढ़े: घोड़े पर सवार सुपरस्टार रजनीकांत निकले हिमालय की यात्रा पर
इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू
दरअसल आमिर भी बाकी सभी स्टार्स की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन अभी तक वह फेसबुक और ट्विटर से ही अपने प्रतिक्रिया जाहिर किया करते थे। लेकिन अब उन्होंने एक नए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू किया हैं। और इसमें खास बात यह हैं की इससे जुड़ने के कुछ समय बाद ही उनके फॉलोअर्स की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ती जा रही है।
इसे भी पढ़े: ‘केसरी’ के सेट पर अक्षय कुमार ने खेला क्रिकेट, मस्तीभरी तस्वीर को किया शेयर
एक दिन में फॉलोअर्स की संख्या 2 लाख 36 हजार
जहां आमिर ने अब तक इंस्टाग्राम पर एक भी तस्वीर साझा नहीं की है वही इसके बावजूद एक दिन के अंदर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2 लाख 21 हजार हो चुकी है। इस तरफ उन्होंने अपने 53वें जन्मदिन पर फैंस को ये खास तोहफा दे दिया हैं। जन्मदिन पर आमिर ने अपने चाहने वालों के संपर्क में बने रहने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एंट्री कर ली है।
On his Birthday tomorrow, @aamir_khan will debut on one more Social Media platform – @instagram https://t.co/FO6WEatqqY #HappyBirthdayAamirKhan pic.twitter.com/4vN0DwuRVm
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 13, 2018
आमिर खान ने अपना एकाउंट इंस्टाग्राम पर खोल लिया है। इस तरह उन्होंने आज अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एंट्री की है। हालांकि आमिर खान ने कोई फोटो शेयर नहीं की है। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा।
No Comments