Trailer Alert: ‘बागी 2’ का इंतज़ार हुआ ख़त्म!!! कल रिलीज़ होगा इसका ट्रेलर

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म के पोस्टर ने आते ही कई फैंस की दिलों की धड़कने बढ़ाई थी। इसी बीच दर्शको की उत्सुकता को अधिक बढ़ाते हुए फिल्म के मेकर्स ‘बागी’ के मोस्ट अवेटेड सीक्वल ‘बागी 2’ का ट्रेलर कल यानी बुधवार को जारी करने जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर कल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीद है यह सबको पसंद आएगा।
अभी पढ़े: वरुण धवन और करण जौहर की जोड़ी फिर एक साथ….. 2020 में होगा दीवाली धमाका
बागी 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो यह टाइगर के फैंन के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इसका ट्रेलर 21 फ़रवरी को रिलीज किया जाएगा, इस बारे में ट्रेलर की घोषणा करते हुए नाडियावाला ग्रैंडसन्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई हैं।
अभी पढ़े: थ्रिलर फिल्म ‘मरकरी’ का पोस्टर out…… प्रभुदेवा ने ट्वीट से की घोषणा
नाडियावाला ग्रैंडसन्स ने ट्विटर पर ट्वीट कर करते हुए लिखा कि “रोनी वापस आ गया है! यह बागी के साथ एक्शन का समय है! बाघी 2 के ट्रेलर के लिए केवल एक दिन शेष! हम अपनी उत्तेजना नहीं रोक सकते हैं, क्या आप यह कर सकते हैं?”
Ronnie is back! It's action time with the Baaghis! 1 Day to go for #Baaghi2 Trailer!! We can't hold our excitement, can you? @iTIGERSHROFF @DishPatani #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @foxstarhindi @TSeries pic.twitter.com/sko3Vl7VLZ
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 20, 2018
बता दे टाइगर ‘बागी 2‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं वही दूसरी तरह ‘बागी 3’ की घोषणा से वह फैंस को एक बड़ा तोहफा देने के लिए तैयार हैं। दरअसल इस फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा भी की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के जरिए ‘बागी 3’ का अनाउंसमेंट किया गया। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे, वही इसको भी अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। बता दे ‘बागी 3’ की शूटिंग इसी साल दिसम्बर के महीने से शुरु हो जाएगी।
No Comments